पुस्तक समीक्षा

संस्कृत के ज्ञान की अखण्ड लिखित परम्परा रही है। संस्कृत के लेखकों ने जन मानस को सर्वदा अपनें ज्ञान से आप्लावित किया है। हमारा प्रयास है कि आधुनिक संस्कृत लेखकों की पुस्तकों को समाज तक पहुँचाया जाए।
यदि आप भी एक लेखक हैं और आपनें भी संस्कृत में अथवा संस्कृत से सम्बन्धित ज्ञान परम्परा से अनुप्राणित कोई पुस्तक लिखी है तो हमसे साझा कीजिए, हम उसे समाज के लाखों पाठकों तक पहुँचानें में आपका सहयोग करेंगें।

आप अपनी पुस्तक का विवरण हमारी ईमेल currentsanskrit@gmail.com पर भेज सकते हैं।