Startup Stories

संस्कृत भाषा भारतीय ज्ञान भण्डार की भाषा रही है अतः इस भाषा में निहित ज्ञान को लेकर अनेक युवाओं नें व्यवसाय के क्षेत्र में नवीन प्रयोग किये हैं। ये प्रयोग उन युवाओं को एक आदर्श के रूप में स्थापित करते हैं जिनसे प्रेरणा लेकर अनेक युवा उनके पगचिह्नों पर चलते हैं। ऐसे युवा भारत के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

किसी भी देश की उन्नति मे युवाओं की क्रियाशीलता का बहुत बडा योगदान है। युवा ही देश की मजबूत शक्ति होते हैं। युवा ही देश के भविष्य को निर्धारित करनें वाले होते हैं। देश के युवा के लिये प्रेरणास्रोत युवा ही बनते हैं। यहाँ ऐसे ही युवाओं की कहानियाँ लिखी जायेंगी जिन्होनें देश के हजारों युवाओं को अपनें सपनें पूरे करने की हिम्मत दी है, रास्ता दिया है और ये कहावत चरितार्थ की है कि “माना अन्धकार बहुत है किन्तु एक दीपक जलानें के लिये किसनें मना किया है”।